Hindi News:आज एक बार फिर बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच वार-पलटवार देखने को मिला. वहीं सीएम के बयान से नाराज होकर आरजेडी के तमाम विधान पार्षद सदन से बाहर निकल आए और पोर्टिको के गेट पर धरने पर बैठ गए. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना मुख्यमंत्री की आदत हो गई है. इसके बाद आरजेडी के सभी विधान पार्षद सदन से बाहर चले गए और पोर्टिको के गेट पर धरने पर बैठ गए।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत बन गई है कि वे महिलाओं को अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल महिला सम्मान के खिलाफ हैं, बल्कि यह दर्शाते हैं कि नीतीश कुमार के लिए महिला गरिमा की कोई अहमियत नहीं है।इस घटनाक्रम ने विधानसभा में काफी हंगामा मचाया, और दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। राबड़ी देवी और उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, बिहार सरकार की तरफ से इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश की गई, लेकिन विपक्ष ने इस मामले को लेकर और कड़ा रुख अपनाया।यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में महिलाओं के मुद्दे और मुख्यमंत्री की बयानबाजी पर एक नया विवाद खड़ा कर सकता है।